नई दिल्ली ,15 मार्च 2025: टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपने करियर की नई दिशा तय की है. टीम इंडिया ने 1 साल से मौका ना मिलने के बाद ये खिलाड़ी अब एक विदेशी टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के लिए भी कोई खरीददार नहीं मिला था.
टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है. ये खिलाड़ी अब एक विदेशी टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. इस खिलाड़ी को पिछले एक साल से कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी उसे कोई खरीददार नहीं मिला था. इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नए टीम के साथ जुड़ने की जानकारी अपने फैंस के बीच शेयर की है. ये खिलाड़ी जल्दी ही एक्शन में नजर आएगा.
विदेशी टीम के लिए खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने अपने करियर की नई दिशा तय की है. अब वह इंग्लैंड के प्रतिष्ठित सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे. केएस भरत पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में टेस्ट सीरीज के दौरान खेला था. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने भारतीय टीम में वापसी कर ली थी, तब से ही केएस भरत टीम इंडिया से गायब हो गए हैं. उन्हें अब स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया जा रहा है.
दुलविच क्रिकेट क्लब के साथ उनका यह सफर बेहद रोमांचक होगा. सरे चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा काफी मजबूत है और यहां के क्रिकेट मैदानों की परिस्थितियां भारतीय पिचों से बिल्कुल अलग होती हैं. ऐसे में भरत को अपनी तकनीक में बदलाव और नए अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा. इंग्लैंड में खेलने से उनके क्रिकेट कौशल में और भी निखार आने की संभावना है. दूसरी ओर क्लब ने भरत को अपनी टीम में शामिल कर एक मजबूत विकेटकीपर बल्लेबाज हासिल किया है, जो क्लब की मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकता है. भरत की अनुभव और मैच के प्रति उनकी समझ दुलविच के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
केएस भरत का इंटरनेशनल करियर
केएस भरत के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से हर किसी को काफी प्रभावित किया था. उन्होंने इन 7 मैचों में 18 कैच लपके और 1 बल्लेबाज को स्टंप आउट भी किया.