Rajasthan Budget 2025: किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं, जानें राजस्थान सरकार ने अपने बजट में किसे क्या दिया? 

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट 2025 पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं और प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है. इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई राहत भरी घोषणाएं की गई हैं.

रोजगार और स्टार्टअप को बढ़ावा

  • विश्वकर्मा रोजगार योजना के तहत 8% पर सब्सिडी दी जाएगी.
  • प्रदेश के 7000 से अधिक स्टार्टअप को फंड उपलब्ध करवाने की योजना.
  • युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा.
  • 50 हजार युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर रोजगार देने का लक्ष्य.
  • विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की घोषणा.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी घोषणा

  • सरकार बुजुर्गों के लिए धार्मिक यात्राओं का आयोजन करेगी.
  • 50 हजार लोगों को ट्रेन से और 6 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करवाई जाएगी.
  • पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर ₹7000 किया गया.
  • गोविंद देव जी कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास

  • आदिवासी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए ₹100 करोड़ का प्रावधान.
  • त्रिपुरा सुंदरी और मानगढ़ धाम में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट की घोषणा.
  • प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ₹975 करोड़ की घोषणा.

शहरी विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार

  • स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख नए पट्टे वितरित किए जाएंगे.
  • महिलाओं के लिए 500 पिंक टॉयलेट्स का निर्माण होगा, जिस पर ₹175 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
  • रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी.
  • जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए ₹12,000 करोड़ का बजट.
  • प्रमुख शहरों को ट्रैफिक से राहत देने के लिए सीकर, बालोतरा सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेगी.

कृषि और ग्रामीण विकास

  • 500 करोड़ की लागत से 200 गाँवों का विकास किया जाएगा.
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ₹10 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे.
  • 1000 ट्यूबवेल बनाने की घोषणा ताकि लोगों को पेयजल संकट न झेलना पड़े2 लाख घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में ₹425 करोड़ से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

ऊर्जा और सौर ऊर्जा परियोजनाएं

  • राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6000 मेगावाट बिजली उत्पादन की घोषणा.
  • जिन परिवारों के पास जमीन नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर प्लांट लगाने की योजना.
  • मुफ्त सोलर प्लांट और 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा.

खेल और शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा

  • प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए भूमि आवंटन की योजना.
  • तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्पोर्ट्स कोटा लागू किया जाएगा.
  • कोटा में ₹150 करोड़ की लागत से विश्वकर्मा इंस्टिट्यूट स्थापित किया जाएगा.
  • 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.

फिट राजस्थान’ के लिए ₹50 करोड़ होगा खर्च

  • ट्रक और बस ड्राइवरों की आंखों की जांच की जाएगी.
  • ₹75 करोड़ खर्च करके नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे
  • HIV पीड़ित महिलाओं की सर्वाइकल पेन निशुल्क जांच की घोषणा.
  • आरोग्य ग्राम घोषित होने पर 11 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा.
  • 750 चिकित्सकों और 1500 पैरामेडिकल पद सृजित होंगे

बजट की अन्य घोषणाएं

इसके अलावा राजस्थान बजट 2025 में 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की गई है. युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए सरकार युवा साथी केंद्र खोलेगी. वहीं, मां नेत्र वाउचर योजना लागू की जाएगी, जिस पर 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

राजस्थान का यह बजट युवाओं, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत भरा है. सरकार ने रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा की है. अब देखना यह होगा कि ये योजनाएं जमीन पर कितनी जल्दी उतरती हैं और जनता को कितना लाभ पहुंचता है.