स्किल हब आत्मनिर्भरता लिए एक बेहतर माध्यम, जेएसएस कोरबा में सेल्फ एम्प्लायड टेलर ट्रेड शुरू


कोरबा,5 जनवरी (वेदांत समाचार)। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 स्किल्ड ट्रेनिंग सेंटर जेएसएस का उद्घाटन 1 जनवरी को हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष व स्थायी शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार अधिकारी जेपी खाण्डे के द्वारा सेंटर का उद्घाटन किया गया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना स्किल हब के अंतर्गत जेएसएस कार्यालय परिसर में सेल्फ एम्प्लायड टेलर ट्रेड का उद्घाटन उपरांत अतिथियों ने जेएसएस कोरबा द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन भी किया। अतिथियों ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत स्किल हब उनके लिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए एक बेहतर माध्यम होगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को मन लगाकर प्रशिक्षण लेने एवं दूसरे लोगों को भी इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। अवसर पर जेएसएस, कोरबा के डायरेक्टर, परियोजना ऑफिसर श्रीमती सावित्री जेना, किशोर महंत, श्रीमती कोयना सिंह, श्रीमती लक्ष्मी चटर्जी सहित जेएसएस के हितग्राही व रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।