कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : कलेक्टर

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन म्युनिसिपल स्कूल मैदान में होगा
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

राजनांदगांव 05 जनवरी (वेदांत समाचार)।  गणतंत्र दिवस 2022 जिला स्तरीय मुख्य समारोह सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रतिवर्ष की भांति गरिमामय ढंग से आयोजित करने के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। विभागीय अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों के अनुरूप समय से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सभी तैयारियां गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा निकाले जाने वाली झांकियों का प्रदर्शन भी नहीं होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण, ध्वज की सलामी व संदेश वाचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। समारोह स्थल की साफ-सफाई, साज-सज्जा, बैरिकेटिंग, पंडाल एवं बैठक व्यवस्था, पेयजल, माईक, जेनरेटर, चिकित्सा टीम एवं एम्बुलेंश आदि की व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि इस दिवस के लिए अन्य तैयारियां राज्य शासन के दिशा-निर्देश अनुसार किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, वन मंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, वन मंडलाधिकारी संजय यादव, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र ठाकुर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।