बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पर राजस्थान के जोधपुर (Rajasthan Jodhpur) के कांकाणी गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. सलमान पर इस मामले में पिछले 23 साल मुकदमा चल रहा है. जहां कांकाणी हिरणों की मौत हुई थी अब उसी जगह पर उनके सम्मान में स्मारक बनाया जाएगा. इसी के ही साथ रेस्क्यू सेंटर भी बनाया जाएगा. इसे लेकर पहले चरण का काम भी शुरू हो गया है. मंगलवार को करीब 7 बीघा क्षेत्र में 8 घंटे तक 20 जेसीबी से कंटीली झाड़ियों की कटाई कर मैदान बनाया गया है. स्मारक के लिए पत्थर भी मंगवा लिए गए हैं.
यह प्रोजेक्ट एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस पर करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च होंगे. वन्यजीव प्रेमी प्रेम सारण के अनुसार घटनास्थल की सफाई कर अब उसी स्थान पर घायल हिरणों का इलाज करने के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाने का प्रोजेक्ट है. इसमें करीब एक साल का समय लगेगा. इससे पहले यहां पर करीब एक हजार पौधे लगाकर उनको बड़ा किया जाएगा. इससे आसपास के वन्यजीव यहां शरण ले सकेंगे.
बिश्नोई समाज के लोग बना रहे हैं स्मारक
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सलमान पर 23 साल पहले जहां चिंकारा हिरण के शिकार करने का आरोप लगा था. अब उस जगह पर मृत हिरणों की याद में स्मारक बनने जा रहा है. जोधपुर का कांकाणी अब तक सलमान द्वारा हिरण शिकार से चर्चाओं में था अब हिरणों के स्मारक से अपनी नई पहचान बनाएगा. इसके लिए विश्नोई समाज करीब 7 बीघा जमीन पर समाज के 200 लोग जुट कर तैयारी कर रहे हैं. कांकाणी युवा ग्रुप के 200 लोगो ने मिल कर 8 घंटे तक 20 जेसीबी चला कंटीली झाडियों को साफ कर मैदान बना दिया है.
1998 में काले हिरण का शिकार
प्रेम सारण का कहना है कि घटनास्थल पर सफाई की गई है. अब इस स्थान पर घायल हिरणों का इलाज करने के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाने का प्रोजेक्ट है इसमें करीब एक साल लगेगा. बता दे कि हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान पर घोड़ा फार्म हाउस, भवाद और कांकाणी गांव में 1 अक्टूबर 1998 में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था.
सलमान पर अभी भी इस मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है. वहीं, सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्र को कोर्ट ने बरी कर दिया था.
[metaslider id="347522"]