CG NEWS:होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश, जाँच में जुटी पुलिस

बिलासपुर,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) | जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक होली खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को खेत में उसका शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो