कोरबा बिग ब्रेक:अभी अभी सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत,पुलिस मौके पर जटगा चौकी के खोडरी के पास की घटी घटना

0.कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा: कार और बाइक की टक्कर में तीन दोस्तों की मौत

कोरबा,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा जटगा चौकी के खोडरी के पास में हुआ, जहां एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हुई।

हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदित्य निर्मलकर, सूरज कंवर और एक अन्य साथी के रूप में हुई है। सभी मृतक जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे।

हादसे के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।