BREAKING NEWS:पुलिस गाड़ी से टकराई बाइक, सवार की मौत

जगदलपुर,15 मार्च 2025। लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धुरांगाव निवासी बुजुर्ग मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन से जा टकराया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि धुरांगाव निवासी बुदरू नाग 61 वर्ष होली की सुबह अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर चित्रकोट मार्ग स्थित बाजार चौक के पास जैसे ही पहुँचा की सामने में खड़ी पुलिस वाहन से जा टकराया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पहले उसे लोहंडीगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र फिर उसके बाद मेकाज लेकर आये । जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई, शव का पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।