निगम दफ्तर के तिराहे पर हादसा रोकने के लिए बनेगा ‘रोटेटरी’

रायपुर 03 जनवरी (वेदांत समाचार)।  रायपुर नगर निगम मुख्यालय और सिटी कोतवाली के बीच चौड़ी और नई स्मार्ट सड़क बन रही है। सड़क बन जाने से यातायात का दबाव बढ़ने से महंत कालेज के मोड़ पर सड़क दुर्घटना का खतरा भी मंडराने लगा है। वर्तमान में बूढ़ातालाब की ओर से आने वाले लोग जैसे ही महंत कालेज कांप्लेक्स से गांधी मैदान की ओर मुड़ते हैं, सामने से तेज रफ्तार वाहनों से छोटे-मोटे हादसे हो जाते हैं। लिहाजा ऐसे हादसे को ही रोकने के लिए इसी मोड़ पर निगम मुख्यालय के गेट के पास रोटेटरी बनाई जा रही है, ताकि वाहन चालक अलग-अलग साइड पर चलें और हादसे का खतरा न रहे।

शहर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड तीन स्मार्ट सड़क बनवा रहा है। जोनल रोड चार के अंतर्गत 1.62 करोड़ की लागत से कोतवाली चौक से नगर निगम और 8.7 करोड़ की लागत से महिला थाना चौक से राजीव गांधी चौक होते हुए शास्त्री चौक तक और जोनल रोड दो के अंतर्गत 1.60 करोड़ रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट चौक से खालसा स्कूल तक स्मार्ट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है इन स्मार्ट सड़कों के निर्माण में ड्रेनेज सिस्टम, बीटी, अंडर ग्राउंड केबलिंग, सोलर लाइट, फुटपाथ सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। तीनों सड़क के साथ सात अन्य स्मार्ट रोड भी बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

इसी क्रम में कोतवाली से निगम मुख्यालय के बीच चौड़ी और नई स्मार्ट सड़क का निर्माण धीमी गति से की जा रही है। इस सड़क पर यातायात का दबाव बने होने के कारण अक्सर महंत कालेज के मोड़ पर लोग हादसे के शिकार होते हैं। कई बार बूढ़ातालाब की ओर से आने वाले लोग जैसे ही महंत कालेज कांप्लेक्स से गांधी मैदान की ओर मुड़ते हैं, सामने से आने वाले वाहनों से टकराकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। हादसे के खतरे को ध्यान में रखकर इसी मोड़ पर निगम मुख्यालय के गेट के पास रोटेटरी बनाई जा रही है, ताकि अलग-अलग साइड पर वाहन चालकों के चलने से हादसे न हो सकें

हादसा रोकने के लिए टाटीबंध चौक पर स्पाइन आकार का फ्लाई ओवर

टाटीबंध चौक पर हर साल सड़क हादसे में दर्जनों मौतें होती हैं। इन हादसों को रोकने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से स्पाइन आकार का फ्लाइओवर बनाने का काम एनएचआइ करा रहा है। यह फ्लाइओवर टाटीबंध से सरोना, आमानाका और भनपुरी की तरफ बनाया जा रहा है। इन तीनों को दुर्ग रोड से जोड़ने के लिए एक जंक्शन बनेगा।

चौड़ी और नई स्मार्ट सड़क बन रही

निगम मुख्यालय और सिटी कोतवाली के बीच चौड़ी और नई स्मार्ट सड़क बन रही है। निगम मुख्यालय के गेट के पास रोटेटरी बनाने की योजना है। वाहन चालक अलग-अलग साइड से चलेंगे तो काफी हद तक हादसा रुकेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]