BIG BREAKING : कॉर्टून फेस्टिवल में छाए मुख्यमंत्री बघेल, सीएम बघेल के केरिकेचर को मिला पहला स्थान

रायपुर 2 जनवरी (वेदांत समाचार)। बैंगलुरु में आयोजित कॉर्टून फेस्टिवल के दौरान केरिकेचर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस फेस्टिवल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी केरिकेचर शामिल किया है, जिसे पहला स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी साझा की है। गौर करने वाली बात यह है कि यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ की एकमात्र कॉर्टून पत्रिका ‘कॉर्टून वॉच’ के सहयोग से आयोजित किया गया है, जो विगत 25 सालों से निरंतर प्रकाशित हो रही है।

मिली विभागीय जानकारी के मुताबिक कार्टून फ़ेस्टिवल के दौरान बैंगलुरु में लगी केरिकेचर प्रदर्शनी में सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्थान दिया गया है। यह प्रदर्शनी 21 दिनों तक चलेगी। गैलरी के संचालक वी जी नरेंद्रा ने बताया कि चूँकि यह कार्टून महोत्सव छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाली कार्टून पत्रिका के सहयोग से हो रहा है, हमने प्रदेश के मुख़िया को यह सम्मान प्रदान किया है।

इस केरिकेचर को ननजुंदा स्वामी ने बनाया है। नरेंद्रा ने बताया कि इस गैलरी में अब तक 175 से अधिक प्रदर्शनी लग चुकी है लेकिन यह पहली बार है जब हमने तीन फ़ीट बाय दो फ़ीट के कार्टून लगाए हैं और यह भी पहली बार है कि हमने किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को विशेष रूप से उल्लेखित किया है।

उन्होंने कहा कि कार्टून वॉच पत्रिका ने लगातार 25 साल प्रकाशित होने और देश की एकमात्र पत्रिका होने के कारण आज छत्तीसगढ़ कार्टून कला की राजधानी बन गया है। ऐसे में इस प्रदेश का सम्मान तो होना ही चाहिए। इस प्रदर्शनी में डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम और बाला साहेब ठाकरे के केरिकेचर भी लगे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]