दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नए साल के मौके पर वादा किया कि अगर आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए देश के हर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का शपथ लिया है.
केजरीवाल ने कहा, “बाबासाहब ने भी शिक्षा को बहुत अधिक महत्व दिया. वे एक गरीब परिवार में जन्मे थे. लेकिन उन्होंने स्कॉलरशिप लेकर विदेश में दो-दो पीएचडी हासिल की थी. उनका सपना था कि देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, लेकिन आज 70 साल के बाद भी दलित तबके को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती. दलित समाज के लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर होते हैं, जिसकी हालत बुरी है. जैसे दिल्ली में हमलोगों ने सरकारी स्कूल शानदार किए, उसी तरह पंजाब में हमारी सरकार बनने पर एससी समुदाय को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे. इससे उन्हें बराबरी का हक मिलेगा.”
अमृतसर में श्री राम तीर्थ मंदिर का दौरा करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अलावा किसी और राजनीतिक दल ने अच्छी शिक्षा देने का वादा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि AAP सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों की नौकरी को पक्का किया जाएगा और साथ ही मैनुअल स्कैवेंजिंग (सीवर के अंदर घुसकर सफाई) को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को मशीन दी गई है, जिससे उन्हें अब सीवर के अंदर नहीं घुसना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में वाल्मीकि समाज का श्राइन बोर्ड बनाया जाएगा.
मजीठिया के खिलाफ केस दिखावा- केजरीवाल
शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में दर्ज केस पर उन्होंने कहा कि इसमें लीपापोती चल रही है. केजरीवाल ने कहा कि FIR के बाद सरकार को उनको गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, “अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. दिखावा कर रहे हैं, इन लोगों को ना बेअदबी की चिंता है और ना नशे की चिंता है. सिर्फ कुर्सी की लड़ाई चल रही है.”
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कई तरह की रियायतों की घोषणा की है. हाल में पंजाब के दौरे के दौरान, अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर AAP सत्ता में आती है, तो उसकी सरकार राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं के खाते में 1,000 रुपए प्रति माह डालेगी और उन्होंने इसे “दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण” कार्यक्रम करार दिया. इससे पहले वह हर घर के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 24 घंटे जलापूर्ति, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाओं का वादा कर चुके हैं.
पंजाब में विधानसभा की 117 सीटे हैं यानी बहुमत का आंकड़ा 59 है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अकेले 77 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने 15 और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.
[metaslider id="347522"]