होली के रंग में रंगे सचिन-युवराज, रायपुर में जमकर उड़ाए रंग…

रायपुर,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। राजधानी में होली के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने रायपुर में इंडिया मास्टर्स की टीम के साथियों के साथ जमकर होली खेली। होटल में सचिन, युवराज और अन्य लीजेंड्स रंगों से सराबोर नजर आए। सचिन स्वयं हाथों में एक बड़ी पिचकारी में रंग भरकर अपने साथियों पर रंग डालकर आनंद लेते दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि, मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेली जा रही है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है इंडिया मास्टर्स की टीम।