Vedant Samachar

होली की ड्यूटी कर रहे टीआई की मौत, दबंग अफसरों में होती थी संजय की गिनती

Lalima Shukla
1 Min Read
Oplus_131072

मध्य प्रदेश । के इंदौर में टीआई की मौत हो गई. होली की ड्याटी के दौरान अचानक उनकी मौत होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामला इंदौर के बेटमा का है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और डीजीपी ने इनकी मौत पर गहरा दुख जताया है.

ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत


दरअसल 14 मार्च शक्रवार को होली का त्योहार मनाया गया. इस बीच इंदौर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध किए थे. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आईजी कार्यालय में पदस्थ टीआई संजय पाठक संभाल रहे थे. इस बीच अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई.

पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें फौरन इंदौर के बॉम्बे अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. संजय पाठक की गिनती एक दबंग पुलिस अधिकारी में होती थी.

Share This Article