पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) स्वयं निकले जवानों का हौसला बढ़ाने
बिलासपुर,15 मार्च 2025। जिले में कल होली की दिन भर के patrolling और अपने सभी मेहनती कर्मचारियों को निर्देशित कर लोगों को आनंद के साथ सुरक्षित त्योहार मनाने की व्यवस्था देने संकल्पित पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) स्वयं पेट्रोलिंग में निकले तथा सभी जवानों का मनोबल बढ़ाया ।

हमारे सभी अधिकारी थाना प्रभारी और सभी जवान कल से लगातार आज दिनभर भी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं , जिससे आमजन सुरक्षित तरीके से एवं हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मना सकें ।