जशपुर,14 मार्च 2025। गृहग्राम बगिया में होली की धूम है। सीएम साय से क्षेत्र से आए लोगों से आत्मीय मुलाकात की एवं रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और उमंग के पावन पर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि होली का त्योहार छत्तीसगढ़ में धूमधाम से हर आम और खास व्यक्ति मना रहा है।
इस बीच जुमे की नमाज के समय में भी बदलाव किया गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी। सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा गया है।
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एक दिन पहले ही जशपुर रवाना हो चुके थे, वह आम लोगों के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी भिलाई के अपने निवास में होली मना रहे हैं। इससे पहले वह दिल्ली प्रवास पर थे लेकिन त्योहार के लिए वह भिलाई लौटे।