कोरबा,14 मार्च ( वेदांत समाचार)। बिजली कर्मियों की लंबित मांगों पर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की है। 6 सूत्रीय मांगपत्र सौंपने पर बिजली कंपनी के चेयरमैन सुबोध कुमार सिंह से वार्ता कराकर मांगों के निराकरण की दिशा में पहल करने का भरोसा दिलाया है।अखिल भारतीय विद्युत मजदूर संघ-महासंघ का रायपुर में 12 अप्रैल से दो दिनी अधिवेशन होगा।
संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया है। साथ ही कर्मचारियों के लंबित मांगों पर भी चर्चा की गई है। जिसमेंे पुरानी पेंशन योजना की बहाली, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, तकनीकी कर्मियों को तीन फीसदी तकनीकी भत्ता, आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेका कर्मियों की जॉब सिक्योरिटी 62 साल करने, बिजली कंपनी में खाली पदों को भरने की मांग शामिल है।
बीएमएस के अखिल भारतीय मंत्री व विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा के बाद चेयरमैन से वार्ता कराने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिया है। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री अरूण कुमार देवांगन, अखिल भारतीय विद्युत मज़दूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री व अधिवेशन के संयोजक हरीश कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष तेज प्रताप सिन्हा व कार्यालय मंत्री कोमल देवांगन शामिल रहे।