कोरबा: गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल को 2 लाख 40 हजार का जुर्माना…

कोरबा 28 दिसम्बर ( वेदांत समाचार )। कोरबा में एक अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई करते स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में स्मार्ट कार्ड का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अस्पताल पर 2 लाख 40 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कोसाबाड़ी में संचालित अस्पताल गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा मरीजों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निःशुल्क उपचार करने की बात कह भर्ती किया जाता था बाद में उनसे कार्ड के अलावा नगद राशि भी ली जाती थी एक ऐसे ही शिकायत के बाद सीएमएचओ ने मामले की जांच कराई जिसके बाद आयुष्मान योजना के मरीज से एक लाख से अधिक राशि लेना पाया गया जिसके बाद अस्पताल में आयुष्मान योजना को तीन माह के लिए सस्पेंड करने के साथ 2 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीजों से किसी तरह की राशि लिए जाने का प्रावधान है बावजूद इसके अगर कोई अस्पताल कोताही बरतता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।