सरस्वती शिशु मंदिर प्रगतिनगर में आयोजित किया गया पूर्व छात्र सम्मेलन उन्नयन

कोरबा 27 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। 2021 पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथियों का परिचय एवं आत्मिक स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जुड़ावन सिंह ठाकुर (प्रादेशिक सचिव, सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर, नूतन कुमार कंवर (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,। उनके साथ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रगति नगर के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मदन सिंह सिदार, व्यवस्था भरत राम साहू, भारतीय मजदूर संघ एनटीपीसी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राठौर, पूर्व छात्र परिषद प्रगति नगर के संरक्षक शंकर लाल महेश्वरी, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सदस्य गुंजन शुक्ला तथा विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जायसवाल मंच पर उपस्थित रहे,।

प्राचार्य महोदय द्वारा अतिथियों का परिचय एवं आत्मिक स्वागत किया गया,एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया, सभी उपस्थित छात्रों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया तथा इस विद्यालय के उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई,।व्यवस्थापक महोदय ने विद्यालय सम्बन्धित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित नूतन कुमार कंवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कौशल विकास आधारित शिक्षा की दिशा में पहल करने विद्यालय सफल है

सरस्वती शिशु मंदिर पाठ्यक्रम के संस्कारों की शिक्षा देने का कार्य कर रहा है और यह अनवरत जारी रहेगा उन्होंने पूर्व छात्रों का कोरबा जिला स्तर पर एक वृहद सम्मेलन किया जाने का भी आग्रह किया,। मुख्य अतिथि जुड़ावन सिंह ठाकुर ने आशीर्वचन प्रदान किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती के छात्र आदर्श नागरिक बनकर समाज में स्थापित हो, समय और लहरे किसी की प्रतीक्षा नहीं करती इसीलिए आए हुए समय तथा अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए छात्र कृत संकल्पित हो जाए,विद्या भारती की लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में आप सभी पूर्व छात्र तन मन धन से जुड़े और यह कार्य अनवरत चलते रहना चाहिए, उन्होंने इस पूर्व छात्र सम्मेलन से जुड़े सभी विद्यार्थियों एवं गुरुजनों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की,।

सुरेंद्र कुमार ठाकुर जी ने विद्यालय के उन्नयन हेतु छात्रों का आह्वान किया उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एनटीपीसी कोरबा में संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया तथा यथासंभव सहायता प्रदान करने की बात कही,। चीफ बॉयलर इंस्पेक्टर छत्तीसगढ़ शासन गुंजन शुक्ला ने अपने पिता स्वर्गीय डॉक्टर शशि शुक्ला की स्मृति में कक्षा 12 वी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को 10000 रुपए एवं 5000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की,। पूर्व छात्र परिषद प्रगति नगर के अध्यक्ष श्रीमान मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी कमाई का कुच्च अंश समाज कल्याण के कार्य में लगाना चाहिए,। विद्यालय समाज का लघु रूप है,।

अतः इस विद्यालय के उत्थान हेतु हम संकल्पबद्ध हो जाएं और अपने कर्तव्य बोध का चीर स्मरण रखें। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेल्फी विथ बेटी एवं हिंदी दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता संपन्न की गई थी। जिसमें विजेता व उप विजेताओं को पूर्व छात्र परिषद द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया,। तत्पश्चात पूर्व छात्र परिषद प्रगति नगर की तरफ से प्राचार्य, प्रधानाचार्य, आचार्य एवं कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ फल,शाल एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया,कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान प्रदान करने वाले पूर्व छात्र परिषद के संयोजक आचार्य अशोक कुमार चंद्रवंशी,सचिव हर्षवर्धन गुप्ता,सदस्य योगेश कुमार थवाईत,सदस्य वेद प्रकाश थवाइत का सम्मान किया गया किया गया,।

इस अवसर पर गेंद राम राजपूत (विभाग समन्वयक बिलासपुर), अर्जुन सिंह पटेल (जिला प्रतिनिधि कोरबा), विद्यालय प्रबंध कारिणी के पदाधिकारी सदस्य एवं आमंत्रित आगंतुक उपस्थित रहे,। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमान परसराम देवांगन द्वारा आभार व्यक्त किया गया,। विशिष्ट आचार्य दुर्गा प्रसाद नामदेव एवं पूर्व छात्र हर्षवर्धन गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया, शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]