कोरबा,13 मार्च 2025। बालको नगर में संचालित एमजीएम विद्यालय में प्री प्रायमरी के नन्हें बच्चों ने धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस रंगारंग आयोजन में बच्चों के साथ बड़े भी जमकर होली खेले। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीतों और फाग गीतों की धुन पर छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य किया।

विद्यालय के प्रचार ने इस मौके पर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को एकजुट करने और आपसी प्रेम को बढ़ावा देने का काम करता हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में बालको नगर क्षेत्र की जनता को होली की बधाई देते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने रंग गुलाल के साथ फूलों की होली खेलते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और रंगों के इस पर्व को उल्लास के साथ मनाया।