Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का कहर जारी, दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर। आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक बार फिर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

पहला हादसा बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना के खैरी गांव के पास हुआ। जहां दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

दूसरा हादसा दुर्ग जिले के भिलाई में हुआ। जहां एक बाइक खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हथखोज के पास हुई है।

इन हादसों से स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है। सरकार और प्रशासन को इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

Share This Article