विराट कोहली का एक रन 97 हजार का, पुजारा का एक रन लाखों में तो रोहित शर्मा का सबसे सस्ता

ई दिल्ली. साल 2021 (Year Ender) खत्म होने वाला है. टीम इंडिया (Team India) के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. टीम 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गई. पहले टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली. फिर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 राउंड से टीम बाहर हो गई. इसका असर यह हुआ कि विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई. टी20 की कप्तानी उन्होंने खुद छोड़ी थी. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लिमिटेड ओवर के नए कप्तान हैं. काेहली के पास सिर्फ टेस्ट टीम की कमान है. अब 2021 में (Year Ender 2021) खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखें तो कोहली इस साल भी अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. उनके पास सिर्फ एक और पारी है. वे पहले टेस्ट (India vs South Africa) की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

विराट कोहली ने इस साल 11 टेस्ट, 3 वनडे और 10 टी20 के मुकाबले खेले हैं. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से टेस्ट की मैच फीस 15 लाख, वनडे की 6 लाख और टी20 की 3 लाख रुपए रखी गई है. ऐसे में कोहली को बतौर मैच फीस 2 करोड़ 13 लाख रुपए मिले. इसके अलावा वे बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के A+ ग्रेड में शामिल हैं. यानी उन्हें 7 करोड़ रुपए और मिले. इस तरह से उन्हें कुल 9 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि मिली. इस साल कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 10 अर्धशतक के सहारे 946 रन बनाए हैं. इस तरह से उनका एक रन 96,512 रुपए का रहा. सभी खिलाड़ियों के रन के रिकॉर्ड 26 दिसंबर तक के लिए गए हैं.

पुजारा सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं, 6 अर्धशतक लगाए

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात की जाए तो वे सिर्फ टेस्ट के मुकाबले खेलते हैं. इस साल उन्होंने सबसे अधिक 14 टेस्ट के मुकाबले खेले हैं. इस तरह से उन्हें बतौर मैच फीस 2 करोड़ 10 लाख रुपए मिले. वहीं वे बोर्ड के कॉन्ट्रेक्ट में A ग्रेड में शामिल हैं. यानी उन्हें 5 करोड़ और मिले. इस तरह से उन्हें कुल 7 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि मिली. इस साल उन्होंने 6 अर्धशतक के सहारे सिर्फ 686 रन बनाए हैं. इस तरह से उनका एक रन लगभग 1,03499 रुपए यानी एक लाख 3 हजार रुपए से भी अधिक का पड़ा.

केएल राहुल का एक रन लगभग 69 हजार का

केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा आगाज किया है. वे 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने इस साल 5 टेस्ट, 3 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. इस तरह से उन्हें बतौर मैच फीस 1 करोड़ 26 लाख रुपए मिले. वे भी A ग्रेड में हैं. यानी 5 करोड़ और. कुल 6 करोड़ 26 लाख रुपए. उन्होंने अब तक 3 शतक और 6 अर्धशतक के सहारे 903 रन बनाए हैं. इस तरह से उनका एक रन लगभग 69,324 रुपए का पड़ा.

ऋषभ पंत को भी मिलते हैं 5 करोड़

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात करें तो वे भी A ग्रेड में हैं. यानी उन्हें 5 करोड़ मिलते हैं. इसके अलावा उन्होंने 2021 में 12 टेस्ट, 2 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले. उन्हें मैच फीस के तौर पर 2 करोड़ 31 लाख रुपए मिले. कुल मिलाकर 7 करोड़ 31 लाख. इस साल उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक के सहारे 1074 रन बनाए हैं. इस तरह से उनका एक रन लगभग 68,063 रुपए का रहा.

रोहित शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2021 में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक के सहारे 1420 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल 11 टेस्ट, 3 वनडे और 11 टी20 के मुकाबले खेले हैं. इस तरह से उन्हें बतौर मैच फीस 2 करोड़ 16 लाख रुपए मिले. वे A+ ग्रेड में शामिल हैं. यानी 7 करोड़ रुपए और. यानी कुल 9 करोड़ 16 लाख रुपए. इस तरह से उनका एक रन लगभग 64,507 रुपए का रहा. इस तरह से रोहित को सबसे अधिक पैसे मिले तो उन्होंने सबसे अधिक रन भी बनाए.