छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षा बल के जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। सीमावर्ती इलाके में छत्तीसगढ़ व तेलंगाना पुलिस के साथ सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान था। तेलंगाना ग्रेहाउंड के जवान कोत्तागुड़म पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के नेतृत्व में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना थी। इसके बाद सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। जवानों ने अभी तक 6 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। यह इलाका सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र से लगा हुआ तेलंगाना का क्षेत्र है। जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच अभी मुठभेड़ जारी है। बता दें कि एक दिन पहले मलकानगिरी क्षेत्र में तेलंगाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान बरामद किया था।
[metaslider id="347522"]