जम्मू-कश्मीर में कड़ाके ठंड बढ़ने के साथ-साथ आतंकी गतिविधियां भी बढ़ने लग गई हैं और लगातार मुठभेड़ की खबर आ रही है. केंद्र शासित प्रदेश में आज सुबह शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ के बाद अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र के हरदुमीर में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है.
कश्मीर जोन पुलिस ने अवंतीपोरा जिले के त्राल क्षेत्र के हरदुमीर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों के साथ हुए इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं.
इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक सूत्रों ने मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, शोपियां और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में जारी की है.
इससे पहले इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शनिवार तड़के भारी घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां छिपे आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने जोरदार जवाब देते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया.
इससे पहले कल शुक्रवार को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 1 आतंकी मारा गया था. यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के अरवानी इलाके में हुई थी. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था.
जानकारी मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के अरवानी में दो आतंकी रिहायशी क्षेत्र में घुस गए हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त टीम तलाश में जब गांव के पास पहुंची तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर कर दिया गया. मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम के शहजाद अहमद शाह के रूप में की गई, जो पिछले साल 20 सितंबर को हिजबुल-मुजाहिदीन में भर्ती हुआ था.
[metaslider id="347522"]