छत्तीसगढ़ श्रमजीवी जिला पत्रकार संघ का सम्मेलन संपन्न

सक्ती। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जांजगीर-चांपा जिले का एक दिवसीय जिला सम्मेलन संघ का सक्ती शाखा के आतिथ्य में गुरूवार 23 दिसंबर को हटरी धर्मशाला में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने संबोधित करते हुए सभी पत्रकार साथियों को नवीन जिले सकती मैं अपने संगठन को मजबूत बनाने सक्रियता के साथ काम करने का आह्वान तथाअरविंद अवस्थी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण योजना स्वास्थ्य सहायता 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया वही तहसील स्तर पर अधिमान्यता प्रदान कर रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  को रुचिर गर्ग को जनसंपर्क विभाग को संघ व साथियों के ओर से धन्यवाद देता हूं वही जांजगीर-चांपा जिले में भी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने की बात कहीं ।

सम्मेलन मे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष अरविंद अवस्थी,जैजैपुर विधानसभा के विधायक केशव चंद्रा, नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, नगरपालिका शक्ति की सभापति एवं शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती रिंकू आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल किशोर साहू,श्रमजीवी पत्रकार संघ के जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष मनोज थवाईत, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, संस्कार द्विवेदी, संजय शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिले के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारी सदस्यों का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, तो वही आगंतुक अतिथियों का भी माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत शक्ति इकाई के अध्यक्ष तपेश शर्मा एवं रामनारायण गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारी/ सदस्यों ने किया, कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने करते हुए अपनी रचनाओं के माध्यम से जिला स्तरीय सम्मेलन का समा बांधा साथ ही सभी आगंतुक पत्रकारों का एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बिरिछ राम बरेठ ने राजकीय गीत प्रस्तुत किया ।

नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल एवं नगर पालिका की सभापति श्रीमती रिंकू अग्रवाल ने भी इस अवसर पर कहा कि आज पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से लोगों को जागरूक करता है, तथा हम सभी इस सम्मेलन में पधारे पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हैं, जो उन्होंने हमें इस कार्यक्रम में आने का अवसर प्रदान किया, कार्यक्रम को जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज शक्ति नवीन जिला बना है एवं यहां के पत्रकारों के लिए चुनौतियां भी काफी होंगी तथा सभी पत्रकार साथी एकजुटता के साथ कार्य करें एवं शासन-प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर कमियों को उजागर करें तो वही अच्छाइयों की प्रशंसा भी करें, जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल किशोर साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज श्रमजीवी पत्रकार संघ शक्ति शाखा द्वारा जो सम्मेलन आयोजित किया गया है इसके लिए मैं पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं, सम्मेलन को वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, संस्कार द्विवेदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र काफी कठिन एवं चुनौतियों भरा रहता है एवं पत्रकार साथी संघर्ष करते हुए अपनी कलम के माध्यम से समय-समय पर होने वाली घटनाओं तथा शासन प्रशासन की कमियों को सामने लाने का प्रयास करता है, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष मनोज थवाईत ने करते हुए कहा कि आज जांजगीर-चांपा जिले में श्रमजीवी पत्रकार संघ का संगठन पूरी मजबूती के साथ काम कर रहा है तब सभी इकाइयों के अध्यक्ष भी पूरी सक्रियता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रहे हैं वही शक्ति में आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में काफी संख्या में जिले के विभिन्न विकासखंडों से पत्रकार साथी मौजूद थे, तथा सभी में जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह देखा गया, वहीं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की शक्ति शाखा द्वारा आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का पंजीयन किया गया एवं सभी पत्रकार साथियों को भागीदारी के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं स्वल्पाहार तथा लंच की भी व्यवस्था की गई थी ,

वही कार्यक्रम में जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक खेतान की ओर से भी भवन उपलब्ध करवाया गया तथा उनका भी समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जांजगीर-चांपा जिले के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने में शक्ति इकाई के वरिष्ठ संरक्षक राजकुमार दरयानी, श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब खान, शक्ति ईकाई के अध्यक्ष तपेश शर्मा, रामनारायण गौतम, रामनरेश यादव, शरद जायसवाल, संतोष सोनी लाला, मोहन देवांगन, पप्पू खान, रंजन सिंहा, रामअवतार साहू, देवेंद्र राठौर,प्रभात सिदार, सुनील लोधी, सुरेश कृपलानी, कमल किशोर साहू, रमेश अग्रवाल, श्रीमती चांदनी सहिस पार्षद वार्ड नंबर 1, अशोक खेतान, दीनदयाल दीनू कमांडो, पिंटू ठाकुर का योगदान रहा तो वही श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष मनोज थवाईत, महासचिव देवेंद्र यादव, पामगढ़ इकाई अध्यक्ष उदय हरवंश, अकलतरा इकाई अध्यक्ष सुबोध थवाईत, बलौदा इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, नवागढ़ इकाई अध्यक्ष सौरभ तिवारी, शिवरीनारायण तहसील अध्यक्ष मुरली नायर,बम्हनीनडीह इकाई अध्यक्ष नवीन सराफ,जैजैपुर इकाई अध्यक्ष वासु चंद्रा, मालखरौदा इकाई अध्यक्ष भूपेंद्र गवेल, डभरा इकाई अध्यक्ष संतोष मानिकपुरी, शिवरीनारायण नगर अध्यक्ष सरोज सारथी, हरीश राठौर, उपेंद्र तिवारी, दुर्गेश राठौर, विश्वनाथ यादव, संजय शर्मा,धीरेंद्र योगी, प्रशांत सिंह, कैलाश कश्यप, डायमंड शुक्ला, अश्वनी सिंह, संस्कार द्विवेदी, हरि अग्रवाल,गोपाल शर्मा,रमेश साहू,अनिल शर्मा का विशेष योगदान रहा।