BTS सदस्य सुगा को हुआ कोरोना, बिग हिट म्यूजिक ने कहा, बैंड के अन्य सदस्यों से नहीं मिले गायक…

बीटीएस मेंबर सुगा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए है. बीटीएस की एजेंसी बिग बिट म्यूजिक ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में बाताया कि सुगा अभी क्वारंटीन में है और उन्होंने वैकसीन की दोनों डोज ली थी.

एजेंसी ने कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वो सुगा को जल्द ठीक करने के लिए हर कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि सुगा अपने बैंड के अन्य सदस्यों आरएम, जिन , जे हॉप, जिमिन , वी और जुंगकुक के कॉन्टेक्ट में नहीं आए हैं.

घर पर क्वारंटीन में है सुगा

23 दिसंबर को कोरिया लौटने के बाद सुगा का आरटी- पीसीआर (RT PCR) टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है. सुगा ने नियमों का पालन करते हुए अगस्त में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी. वे स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों के अनुसार घर पर क्वारंटीन है. सुगा अपनी अमेरिका की छुट्टियों के दौरान कई लोगों से मिले थे. अमेरिका की यात्रा से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था और वो निगेटिव आया और दोबारा कोरिया लौटने पर पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव आए.

सुगा की हेल्थ सबसे जरूरी है

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारे लिए सबसे जरूर सुगा की हेल्थ है. इसके बाद कोई और चीज है. हम हर संभव कोशिश करेंगे ताकि सुगा जल्द से जल्द ठीक हो जाए. हम स्वास्थ्य अधिकारियों के आदशों और दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं. रैपर ने अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ कई इवेंट में हिस्सा लिया था. इसमें अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड 2021, जेमस कोर्डन के साथ चार दिन के लाइव कॉन्सर्ट में परमिशन टू डांस ऑन स्टेज एल. ए में शामिल था. इसके बाद बीटीएस के सदस्यों ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा थी कि वो छुट्टियों पर जा रहे हैं. उनके बैंड के सदस्यों ने पिछले 2 साल से छुट्टी नहीं ली है. साथ ही टीम ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की थी. वेकेशन के दौरान टीम के सदस्य अपने फैंस को एंटरटेन के लिए अक्सर लाइव और चैट शो करते दिखते थे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]