नई दिल्ली 24 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। खुफिया एजेंसियों ने धमाके को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एजेंसियों के मुताबिक, धमाके के तार खालिस्तानी ग्रुप से जुड़े होने की आशंका है। एजेंसियों को पाकिस्तान के आईएसआई द्वारा समर्थित खालिस्तानी ग्रुप के शामिल होने के इनपुट मिले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाल किले की घटना के बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसिया लगातार खालिस्तानी ताकतों पर नजर रखे हुए थीं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आधिरित हैंडलर्स पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने साथियों को निर्देश दे रहे थे। पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में ऐसी कई साजिशों को नाकाम भी किया गया। अधिकारी ने कहा, `हमें पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित खालिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखने और स्थानीय गैंग को शामिल किए जाने के खास इनपुट मिले थे। हमने इन इनपुट्स को स्थानीय पुलिस के साथ साझा किया था। साथ ही फरार या जमानत या फरार चल रहे अपराधियों की लिस्ट बनाने को कहा था। अधिकारी ने बताया कि नवंबर में पठानकोट में आर्मी कैंट के गेट पर हुए ग्रेनेड धमाके को स्थानीय अपराधियों ने अंजाम दिया था।
[metaslider id="347522"]