37 साल के ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बेटे को जन्म, अस्पताल में लोग पुकारने लगे ‘मां’ तो भड़क गया …

अमेरिका में बीते दिनों ट्रांसजेंडर पुरुष ने एक बेटे को जन्म देकर सबको चौंका दिया. इस घटना के बाद जब लोगों ने इस शख्स को बच्चे का बाप कहने की जगह उसे ‘मां’ कहकर बुलाया तो यह शख्स न केवल भड़क गया, बल्कि काफी आहत भी हो गया. बच्चे के जन्म के बाद इस ट्रांसजेंडर ने कहा- मैं अब एक पुरुष हूं और मैंने एक बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन मुझे लगता है कि आपको प्रेग्नेंसी को एक महिला से जोड़कर देखना अब बंद कर देना चाहिए.

37 साल के बेनेट कास्पर विलियम अमेरिका के लॉस एंजेलेस के रहने वाले हैं. वे एक ट्रांसजेंडर पुरुष हैं. बेनेट ने बताया कि सात साल पहले वे एक महिला हुआ करते थे. लेकिन 3 लाख से ज्यादा की सर्जरी करवाकर उन्होंने अपना ब्रेस्ट ट्रीटमेंट करवा लिया. लेकिन महिला के बच्चे जन्म देने वाले अंग में किसी तरह का बदलाव नहीं करवाया. बेनेट का कहना है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि वे मातृत्व सुख लेना चाहते थे.

डेलीमेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में बेनेट की मलिक नाम के एक शख्स से मुलाकात हुई थी. दोनों को पहली ही नजर में एक-दूसरे से बेपनाह प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने अपने परिवार को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, बेनेट ने पिछले साल बेटे हडसन को जन्म दिया था. बेनेट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने तब के एक अजीबोगरीब अनुभव के बारे में बताया है, साथ ही जमकर अपनी भड़ास भी निकाली है.

बेनेट का कहना है कि जब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया, तो अस्पताल में लोग उन्हें पिता की जगह बच्चे की मां कहकर उन्हें पुकारने लगे. बेनेट बतात हैं कि उन्हें इस बात से गहरा सदमा लगा था. क्योंकि उनका मानना है कि मातृत्व की भावना सिर्फ महिलाओं में ही नहीं, बल्कि पुरुषों में भी हो सकती है. बेनेट कहते हैं कि मातृत्व और नारीत्व में फर्क है. ये लोग नहीं समझ पाते. लोगों के दिमाग में एक बात घुसी हुई है कि इस दुनिया में केवल महिलाएं ही मां बन सकती है और उसके अंदर ही मातृत्व का भाव होगा.

वेबसाइट डेलीमेल के बात करते हुए बेनेट ने अपनी बात रखी है कि हम सभी को मातृत्व और नारीत्व को अलग करना होगा. हमें यह भी समझना होगा कि जो इंसान किसी बच्चे को जन्म दे सकता है, उसके अंदर भी मातृत्व है. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि सिर्फ महिलाएं ही मां नहीं बन सकती हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]