प्रियंका गांधी ने अयोध्या मंदिर के लिए जमीन खरीद पर उठाए सवाल, कहा- दलितों की जमीन कब्जाई जा रही है…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के आसपास जमीनों की खरीद को लेकर राज्य की योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दलितों की जमीनों को अयोध्या में खरीदा गया है और ये भ्रष्टाचार है. क्योंकि बीजेपी ने श्रीराम के नाम पर लूट रही है. उन्होंने कहा कि 2017 में किसी ने दो करोड़ की खरीदी और उसके बाद 10 हजार वर्ग मीटर 8 करोड़ की जमीन ट्रस्ट को बेची गई और 12 हजार वर्ग मीटर रवि मोहन तिवारी ने खरीदी. वहीं अनिल मिश्रा, जो संघ के पदाधिकारी और ऋषिकेश उपाध्याय जो अयोध्या के मेयर हैं, वह इसमें गवाह हैं. रविमोहन तिवारी ने जो जमीन 10.50 करोड़ में बेची उसमें भी गवाह संघ के पदाधिकारी हैं.

लिहाजा अगर ये घोटाला नहीं तो क्या है. जांच कौन कर रहा और जिलाधिकारी जांच कर रहा है. राम मंदिर उच्चतम अदालत के आदेश पर मंदिर बनाया जा रहा है और उच्चतम न्यायालय के अधिकारी इसकी जांच करें. योगी सरकार के सभी अधिकारी लूटने में लगे हुए हैं. वहां पर कितनी जमीन है और कितना घोटाला है, ये कोई नहीं जानता. भगवान राम ने बलिदान दिया और सत्य के मार्ग पर चलने का फैसला किया और बीजेपी उनके नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है.

जमीन बेचने के मामले में मेयर और संघ पदाधिकारी हैं गवाह

प्रियंका गांधी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए खरीद गई जमीन में एक गवाह अयोध्या के मेयर हैं और दूसरे संघ के पदाधिकारी है. अयोध्या में ज़मीन की लूट मची हुई है और राज्य की योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार श्रीराम मंदिर के लिए लूट में लगी हुई है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस मामले कि जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.

जमीन खरीदने में हुआ है घोटाला

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया है कि करोड़ की ज़मीन को राममंदिर निर्माण ट्रस्ट को ₹26,50,00,000 (26.50 करोड़ रु.) में बेचा गया. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर, 2017 को हवेली अवध, बाग बिजैसी, अयोध्या की 2.334 हैक्टेयर ज़मीन को महज़ूज़ आलम इत्यादि द्वारा भगोड़े अपराधी हरीश कुमार पाठक उर्फ बाबा हरीदास व उसकी पत्नी, श्रीमती कुसुम पाठक को ₹2 करोड़ में बेचा गया और यही जमीन बाद करोड़ों में बेच दी गई. ये पूरी तरह से घोटाला है और इसकी जांच की जानी चाहिए. इस घोटाला की जांच उच्च स्तर पर की जानी चाहिए.

टीवी 9 के सवाल का प्रियंका ने दिया जवाब

वहीं टीवी 9 के सवाल पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जिलाधिकारी के पिता ने भी एक किलोमीटर के दायरे में ज़मीन खरीदी है, तो इसकी जांच जिलाधिकारी कैसे करा सकेंगे. लिहाजा इसकी जांच जिलाधिकारी के बजाय सुप्रीम कोर्ट से कराई जाए. उन्होंने कहा जिलाधिकारी के पिता ही नहीं डीआईजी ने भी खरीदी है और सब लोग वहां पर लूट रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर इसकी चर्चा करेंगे और उसके बाद कोई फैसला करेंगे.

पीएम मोदी कराए जांच

कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर राम मंदिर के चारो और खरीदी गई जमीन को लेकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी को जांच करानी चाहिए और बीजेपी के लोग रामद्रोही हैं. क्योंकि अयोध्या में मंदिर के चारों ओर योगी सरकार के मंत्री और करीबियों ने जमीन खरीदी है. ऋषिकेश के भतीजे दीप नारायण उपाध्याय, जो आईटी सेल के पदाधिकारी हैं और 20 फरवरी 2021 को जमीन खरीदी और इसे बीस लाख में खरीदी को करोड़ों को बेच दिया. चंदे की चोरी का इससे बड़ा सबूत कुछ नहीं हो सकता है.

सुरजेवाला ने गिनाए जमीन खरीदने वालों के नाम

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि राज्य के कई विधायक और अफसरों ने वहां पर जमीन खरीदी है. उन्होंने कहा कि वेद प्रकाश गुप्ता, बीजेपी के विधायक 20 हजार वर्मीटर जमीन खरीदी गई. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक (विधायकी रद्द कर दी गई है) इंद प्रताप तिवारी और उनके साले ने भी जमीन खरीद गई. इसके साथ ही ऋषिकेश उपाध्याय के रिश्तेदार ने जमीन खरीदी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बलराम मौर्य ने भी वहां पर जमीन खरीदी और इसके साथ ही राज्य के सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही ने भी अयोध्या में जमीन खरीदी है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]