एसईसीएल मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

बिलासपुर 22 दिसम्बर ( वेदांत समाचार ) । एसईसीएल मुख्यालय मे आज को मुख्यालय स्तर की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं राजभाषा नोडल अधिकारी उपस्थित थें।
बैठक में पिछली समाप्त तिमाही में हुए पत्राचार पर विस्तृत चर्चा की गई तथा राजभाषा के प्रगामी प्रयोग तथा इसके अभिवृद्धि से संबंधित बिन्दुओं पर सदन से सुझाव आमंत्रित किए गए।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी ने कहा कि राजभाषा की नीति प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं सद्भाव पर आधारित है तथा हम सबके व्यवहारिक रूप से राजभाषा के प्रयोग को और बढ़ावा देने की दिशा में अपना योगदान करना होगा। उन्होने उच्च प्रतिशत वाले विभागों को राजभाषा में उल्लेखनीय कार्य करने की बधाई दी और कहा की हम सभी ‘‘क‘‘ क्षेत्र के अंतर्गत आते है। अतः हम सब के ऊपर राजभाषा के प्रयोग को और प्रसरित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।
बैठक में महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) डॉ के.एस. जार्ज, राजभाषा अधिकारी प्रभात कुमार कुमार की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।