शेफ संजीव कपूर का YouTube चैनल हैक, हैकर ने शेयर किया ये वीडियो..

नई दिल्ली: देश-दुनिया के जाने-माने शेफ संजीव कपूर का YouTube चैनल हैक हो गया है. ट्विटर पर संजीव कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरा चैनल Sanjeev Kapoor Khazana हैक हो गया है. संजीव कपूर के इस YouTube चैनल पर 6.82 मिलियन (68 लाख) सब्सक्राइबर्स हैं. फिलहाल टेक्निकल टीम काम कर रही है. शेफ संजीव कपूर ने अपने YouTube चैनल Sanjeev Kapoor Khazana की शुरुआत 29 जुलाई 2009 में की थी. इस YouTube में वह नए-नए डिस बनाने का वीडियो अपलोड करते रहते हैं. Sanjeev Kapoor Khazana काफी पॉपुलर YouTube चैनल है और उसके 68 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

हैकर ने संजीव कपूर के YouTube चैनल का नाम बदलकर Microstrategy Bitcoin कर दिया है. इसके अलावा तीन लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो अपलोड किए गए हैं, जो Bitcoin से जुड़े हुए हैं.

संजीव कपूर ने ट्वीट करके कहा, ‘हमारे यूट्यूब चैनल संजीव कपूर खजाना को हाईजैक कर लिया गया है, YouTube प्राथमिकता के आधार पर इसका समाधान कर रहा है, असुविधा के लिए हृदय से खेद है, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था. 12 दिसंबर को 2 बजकर 11 मिनट पर पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों को बांट रही है.’

हालांकि दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया लेकिन फिर 2 बजकर 14 मिनट पर दूसरा ट्वीट किया गया, जो बिल्कुल पहले ट्वीट की तरह ही था. कुछ देर बाद उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया. इसके कुछ देर बाद पीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]