BPL परिवारों को फिर सोसायटी से मिल रहा चना,नए टेंडर के बाद शुरू हुआ आबंटन

कोरबा, 19 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिले में लगभग तीन लाख 16 हजार 61 हितग्राही परिवार यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार हैं। इसमें अन्त्योदय, निराश्रित, प्राथमिकता एवं नि:शक्त कार्डधारी शामिल हैं। इन कार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से हर माह चावल, शक्कर, चना सहित अन्य खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया जाता है, लेकिन तीन माह पहले चना आपूर्ति कंपनी का निविदा समाप्त होने के बाद से जिले में चना आबंटन की प्रक्रिया बंद हो गई थी। इसके बाद हितग्राहियों की परेशानी बढ़ गई थी। सोसायटी में चना नहीं मिल रहा था।

चना लेने के लिए हितग्राही बार-बार सोसायटी का चक्कर काट रहे थे। हाल ही में नई निविदा होने से तीन माह बाद एक बार फिर जिले के वेयर हाउस में चना भंडारण की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन अब भी आपूर्ति प्रक्रिया अनियमित है। जिले में तीन माह बाद सोसायटियों को चना आबंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इसमें भी पर्याप्त भंडारण नहीं होने की वजह से हितग्राही परेशान हैं। किसी सोसायटी से दो तो, कहीं एक माह का चना हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा है। इसकी वजह सोसायटी में पर्याप्त चना नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है। वेयर हाउस से सोसायटियों को चना आबंटन फरवरी माह के पहले सप्ताह से शुरू किया गया। इस कारण कई सोसायटियों में अभी तक चना की आपूर्ति नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि लगभग शहरी क्षेत्र के लगभग 70 फीसदी से अधिक दुकानों तक चना पहुंच पाया है। इसमें भी कहीं एक तो कहीं दो माह का चना आबंटन हुआ है। इसी आधार पर हितग्राहियों को सोसायटियों की ओर से चना वितरण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि माह समाप्त होने के बाद पिछले माह की प्राप्त नहीं होने वाली सामाग्री स्वत: ही लेप्स हो जाती है।

खाद्य सामाग्री वितरण के लिए पुन: अनुमति लेनी होती है। यह अनुमति मुख्यालय की ओर से दी जाती है। हितग्राहियों को फरवरी माह का खाद्य सामाग्री वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा नवंबर माह में जिन हितग्राहियों को चना वितरण नहीं हो सका था, उन्हें सोसायटियों से फरवरी के साथ नवंबर माह का चना वितरण जा रहा है। चना का आबंटन दो माह का शुरू हो सका है। जिन सोसाइटियों में चना का पर्याप्त भंडारण हुआ है, वहां फरवरी और नवंबर का चना दिया जा रहा है।बताया जा रहा है कि जिले में चना का भंडारण प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हुई है। वर्तमान में दो माह का चना पहुंच रहा है। इस कारण दिसंबर और जनवरी माह का चना प्राप्त करने के लिए अभी हितग्राहियों को इंतजार करना होगा। हालांकि यह चना भी जल्द उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इसके लिए मुख्यालयों से सोसायटियों की आईडी खोली जाएगी। इसके बाद ही हितग्राहियों को चना वितरण हो सकेगा।