कोरबा 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। सी.एस.ई.बी. पुलिस ने 4 दिन से लापता 02 नाबालिग युवतियो को हरियाणा( गुड़गांव) से सकुशल किया गया है । जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 15/12/21 को पुलिस चौकी सीएसईबी मे क्षेत्र अंतर्गत एक ही मोहल्ले में निवास करने वाले दो आवेदकों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री जिनकी उम्र क्रमश 14-15 साल है। दिनांक 14/12/21 को सुबह 9:00 बजे करीब स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। प्रार्थीगण की रिपोर्ट पर सीएसईबी चौकी में पृथक पृथक अपराध क्रमांक 1161/21 एवं 1162/21 धारा 363 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव को त्वरित कार्यवाही कर बालिकाओं को बरामद करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ ।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव द्वारा तत्काल अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक भीमसेन यादव, आरक्षक देव नारायण कुर्रे, तिलक पटेल, जयप्रकाश यादव, रितेश शर्मा एवम सायबर सेल से आरक्षक विरकेश्वर सिंह के साथ पीड़ित पक्ष के घर जाकर नाबालिक बालिकाओं के जाने के सभी सम्भावनों पर जांच शुरू किया गया। इस दौरान ज्ञात सूत्रों से पता चला कि गुम बालिकाएं शहरी चकाचौंध से काफी प्रभावित थी तथा घूमने-फिरने हेतु दिल्ली जाने की इच्छुक थी। इस आधार पर दिल्ली की ओर जाने वाली सभी बस,ट्रैन की जानकारी एकत्रित कर दिल्ली एवम गुड़गांव पुलिस एवम मुखबिरों से सम्पर्क कर गुम बालिकाओं के फ़ोटो एवम अन्य जानकारी साझा किया गया,मुखबिरों से जानकारी मिला कि गुम बालिकाओं की रेलवे स्टेशन बादशाहपुर, गुड़गांव जिला हरियाणा के पास देखा गया है ,इस आधार पर थाना प्रभारी बादशाहपुर से संपर्क साध कर बालिकाओं को सकुशल बरामद कर कोरबा वापस लाया गया है एवं विवेचना कार्यवाही पूर्ण कर दोनों बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
सीएसईबी पुलिस द्वारा किए गए त्वरित कर्यवाही से बालिकाओं के परिजन काफी खुश हुए और कोरबा पुलिस के प्रति अपना विश्वास और आभार प्रकट किया है ।
[metaslider id="347522"]