अस्थिबाधित दिव्यांगों के टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी (हाप कप)- 2021, में जिले के दिव्यांग विल्सन जाटवर का चयन

जांजगीर-चाम्पा, 20 दिसम्बर, (वेदांत समाचार) फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के द्वारा आगामी 28 से 31 दिसम्बर तक ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3 पंचकुला चंडीगढ़ (पंजाब) में आयोजित टी-20 चैलेंजर ट्राफी (हॉप कप) फॉर फिजिकल चैलेंजड 2021, में जिले के अस्थि बाधित दिव्यांग श्री विल्सन जाटवर का चयन बल्लेबाज के रूप में देश के ईस्ट जोन से खेलने के लिए हुआ है।


इस प्रतियोगिता में देश के चार जोन की टीम प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहेगा उनका चयन भारतीय टीम के लिए किया जावेगा।
जिले के चयनित दिव्यांग खिलाड़ी विल्सन जाटवर के प्रोत्साहन एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा क्रिकेट किट यथा – बैट, बाल, पैड, हैलमेट, जूता, ट्रेकशूट आदि उन्हें प्रदान किया गया। उन्होंने विल्सन को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत डभरा के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रीमती यशंवत चन्द्रा, उपसंचालक समाज कल्याण टी पी भावे ने सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उप संचालक, समाज कल्याण, द्वारा बताया गया कि श्री विल्सन जन्म से ही दिव्यांग है। उन्होंने सामान्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए ऑल इंडिया जोनल दिव्यांग चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2021, वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। वे छत्तीसगढ़ राज्य के एक मात्र दिव्यांग क्रिकेटर है जो टी-20 चैलेंजर टॉफी में खेलते हुए राज्य का गौरव बढ़ाएंगे।