भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर भारतीय टीम इतिहास बदलने की सोच रही है. ये इतिहास वहां टेस्ट सीरीज जीतने से जुड़ा है. लेकिन, ये तब तक मुमकिन नहीं है, जब तक कि इस दौरे पर विराट कोहली बल्ले से हल्ला ना मचाएं. जी हां, साउथ अफ्रीका में इतिहास बदलने के लिए भारतीय कप्तान का चलना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा टीम इंडिया में वही हैं, जिनके नाम साउथ अफ्रीकी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं. आईए एक नजर डालते हैं साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की टॉप 5 लिस्ट पर.2/6सचिन तेंदुलकर: साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. इन्होंने वहां खेले 15 टेस्ट की 28 पारियों में 1161 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान मास्टर ब्लास्ट का औसत 46.44 का रहा है.3/6राहुल द्रविड़: साउथ अफ्रीका में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के नाम है. इन्होंने वहां खेले 11 टेस्ट की 22 पारियों में 624 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है.4/6वीवीएस लक्ष्मण: साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने वहां 10 मैच की 18 पारियों में 40.42 की औसत से 4 अर्धशतक के साथ 566 रन बनाए हैं.5/6विराट कोहली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान मौजूदा बल्लेबाजों के बीच साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय हैं. लेकिन औसत के मामले में वो सबसे अव्वल हैं. उन्होंने वहां 55.80 की औसत से 5 टेस्ट की 10 पारियों में 558 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं.6/6सौरव गांगुली: भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 5वें नंबर के भारतीय हैं. उन्होंने वहां खेले 8 मैच की 16 पारियों में 506 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.14 का रहा है. जबकि उन्होंने 4 अर्धशतक ठोके हैं.
[metaslider id="347522"]