भिलाई के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी सक्रियता व जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है : देवेन्द्र…

भिलाई18 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। सेक्टर पांच स्थित विधायक कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में विधायक देवेन्द्र यादव और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंन्द्राकर एवं अत्यावसायी विभाग की मनोनित उपाध्यक्ष नीता लोधी ने भिलाई नगर निगम के चुनाव के लिए प्रमुख 14 बिन्दुओं का अपना घोषणा पत्र जारी किये। इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव और मुकेश चन्द्राकर ने कहा कि जनता की मनसा एवं आवयकताओं को देखकर इस घोषणा पत्र को जारी किया गया है जिसमें प्रमुख रूपये से हुडके के रजिस्ट्री कराने का प्रयास, सेक्टर एरिया में बिजली बिल योजना का लाभ पहुंचाने, नगर निगम क्षेत्र में सभी पात्र व्यक्तियों को आवासी भूमि का पट्टा प्रदान किया जायेगा। सुपेला पावर हाउस में अण्डरब्रिज के नीचे मल्टी पार्किँग का निर्माण किया जायेग। इसके अलावा संपत्तिकर और समेकित कर कम किया जायेगा। टाउनशिप के सेक्टर एरिया में बैक लाईन में चेकर टाईल्स एवं संपूण सीवरेज लाईन को सुधारा जायेगा। लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में महिलाओं के लिए विशेष शौचालय (पिंक टायलेट) बनाया जायेगा। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कौशल विकास योजना से स्वरोजगार प्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा निगम क्षेत्र के आबादी भूमि में काबिज लोगों को मालिकाना अधिकार देने, टाउनशिप क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, निगम क्षेत्र में नल जल योजना में शिवनाथ से पानी सप्लाई शुरू करते हुए सभी घरों तक नल की सुविधा देने, स्मृति नगर सोसायटी को निगम में समायोजित करने, ऐसे लोग जिनके नल कलेक्शन नही होने के बावजूद भी जलकर लिया गया है, उनके 6 सालों का जलकर माफ करना प्रमुख मुद्दा इस चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।

विधायक देवेन्द्र ने आगे बताया कि चाहे शहर सरकार हो या राज्य सरकार, जनमानस के लिए पूरी निरंतर सक्रियता व जिम्मेदारी के साथ निरंतर कार्य कर रही है। खासकर जनता के द्वारा किये जा रहे मांगों के अनुसार कार्य कर रहे हैं। जनसंवाद के माध्यम से छोटे बडे सारे कामों का समाधान हो रहा है। पूरे 70 वार्डों में पूरे जनता के बीच हमारे पार्षद पूरे बहुमत (50 से अधिक)के साथ आयेंगे और शहर सरकार बनायेंगे। कांग्रेस ने सभीअच्छे व युवा लोगों को टिकिट दी है लेकिन भाजपा ने अपराधी, गुण्डे व माफियाओं को टिकिट दी है। जनता इसका फैसला करेगी कि कौन सही और कौन गलत है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2018 में 40 करोड़ के फर्जी भूमिपूजन निगम के ब्याज मद, पर्यावरण और अधोसरंचना मद के माध्यम से कराये गये। हुडको में तारामंडल का भी लोगों व बच्चों को झूठा सपना दिखाया गया, ये सब उनका चुनावी फंडा था, आज हम टाउनशिप, खुर्सीपार, वैशाली नगर में लोगों को मूलभूत सुविधा देने के लिए आगे बढ रहे है। केनाल रोड की बात करते हुए कहा कि मैं आज भी अडिग हूं कि जब उसका भूमिपूजन हुआ तो उसमें शामिल था मुझपर आरोप लग रहा है कि मैं केनाल रोड का विरोधी था लेकिन मैं केनाल रोड का विरोधी नही था मेरा कहना था कि इसके लिए जितने भी लोगों का मकान टूटेगा पहले उनको व्यवस्थित किया जाये लेकन पूर्व मंत्री को जल्दबाजी थी वे पहले मकानों को तोड़कर केनाल रोड बनाने का कार्य कर रहे थे, और उन्होंने बिना उन लोगों का जिनके मकान इसमें आडे आ रहे थे उनके व्यवस्थापन किये उनका मकानों को तोड़ दिया। उनकी नीति और नियम में खोट था मैं उसका विरोध कर रहा था। श्री यादव ने कहा कि अभी केनाल रोड फेस 2 की कोई योजना नही बनी है पहले जिनके जिनके मकान इसमें आ रहे हैं उनका व्यवस्थापन किया जायेगा उसके बाद फेस 2 का कार्य शुरू होगा। नगरीय निकाय चुनाव में से 55 वार्डोँ का दोैरा जिसमें 15 वार्डो में दो दो बार दौरा किया हूं। आम जनता मेरा विरोध नही कर रही है केवल भाजपा के लोग कर रहे हैे। जनता बल्कि भाजपा के नेताओं का विरोध कर रही है। भाजपा के लोग बरसाती मेढक की तरह है जो अचानक तीन साल बाद प्रेस कांफ्रेस में चुनाव आने के कारण नजर आ रहे है, इसके पहले कही नजर नही आ रहे थे। जनता इनको सबक सिखायेगी और इनका सफाया करेगी। एक सवाल की भिलाई के महापौर कौन होंगे तो जवाब देते हुए कहा कि इस बार भी बहुत ही अनुभवी और बुद्धिजीवी चुनाव जीत कर आर है, इसलिए महापौर का निर्णय कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री करेंगे। इस दौरान सुमित पवार सहित अन्य कई कांग्रेसी मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]