इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इसी साल जुड़ी नई फ्रेंचाइज़ी लखनऊ ने एक और बड़े नाम को अपने साथ जोड़ा है. पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर को लखनऊ की टीम ने अपना मेंटर बनाया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने हाल ही में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर को अपना कोच नियुक्त किया था. ऐसे में अब क्रिकेट के दो बड़े नाम लखनऊ के साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि लखनऊ आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे गोयनका ग्रुप ने करीब 7 हजार करोड़ रुपये में खरीदा था.
गौतम गंभीर इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं, उनकी अगुवाई में कोलकाता ने दो आईपीएल खिताब जीते हैं. नई जिम्मेदारी पर आया गौतम का बयान लखनऊ टीम का मेंटर बनने के बाद गौतम गंभीर की ओर से बयान भी जारी किया गया, उन्होंने कहा कि वह डॉ. गोयनका और RPSG ग्रुप का शुक्रिया करते हैं जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी. गौतम ने कहा कि वह अभी भी जीत के लिए मैदान में उतरना चाहते हैं, मैं सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में युवा क्रिकेटरों को साथ लेकर चलना चाहूंगा.
[metaslider id="347522"]