Vedant Samachar

वरुण चक्रवर्ती से हारे 16 खिलाड़ी, नई बुलंदी पर पहुंचे, अब BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बरसेंगे करोड़ों रुपये

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,12 मार्च 2025: वरुण ने पिछले कुछ दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी की पिच जो किया उसका असर ICC रैंकिंग में साफ दिखा. उन्होंने 16 और खिलाड़ियों को पीछे छो़ड़ दिया है. उनकी नई ICC ODI Rankings में जबरदस्त उछाल आया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे वरुण चक्रवर्ती ने नई बुलंदी को छुआ है. ये बुलंदी उन्होंने 16 खिलाड़ियों को हराकर हासिल की है. जिस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने उन 16 खिलाड़ियों को धूल चटाई वो क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि ICC की रैंकिंग में खेला गया. वरुण ने पिछले कुछ दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी की पिच जो किया उसका असर रैंकिंग में साफ दिखा. उन्होंने 16 और खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और ताजा वनडे रैंकिंग में 80वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

रैंकिंग में उछाल, चैंपियंस ट्रॉफी में किए प्रदर्शन का नतीजा


वरुण चक्रवर्ती ने ICC वनडे गेंदबाजों की पिछली रैंकिंग में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा था. पिछली ICC रैंकिंग में वरुण 96वें स्थान पर थे. लेकिन, ताजा रैंकिंग में अब वो 80वें स्थान पर आ गए हैं. वरुण चक्रवर्ती की इस नई छलांग के पीछे चैंपियंस ट्रॉफी में किए उनके प्रदर्शन ने बड़ा रोल प्ले किया. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे.

टॉप 10 में कुलदीप और जडेजा


ICC वनडे गेंदबाजों की रैकिंग देखें तो चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन का फायदा सिर्फ वरुण चक्रवर्ती को ही होता नहीं दिखा. उनके अलावा कुलदीप यादव की भी बल्ले-बल्ले होती दिखी. नई वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव ने 3 स्थान की छलांग लगाई है. मतलब वो नंबर 6 से नंबर 3 पर पहुंच गए हैं.

कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा भी टॉप 10 में आ गए हैं. उन्हें भी गेंदबाजों की नई रैंकिंग में 3 स्थान का फायदा हुआ है और वो 10वें स्थान पर आ गए हैं. जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट लिए थे.

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बरस सकता है पैसा

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान जल्दी ही हो सकता है, जिससे कई सारे खिलाड़ी बाहर और कईयों की लॉटरी लगते दिख सकती है. नए सालाना कॉन्ट्रेक्ट में एक लॉटरी वरुण चक्रवर्ती के भी लगने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो वरुण ना सिर्फ BCCI के कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर बन जाएंगे बल्कि उनपर करोड़ों रुपये भी बरस सकते हैं.

Share This Article