ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने बच्चों ने बनाई ड्राईग-पेंटिग, बच्चों को ऊर्जा संरक्षण की दिलाई गई शपथ

0 उत्कृष्ट ड्राइंग-पेंटिग के लिए हुए पुरस्कृत ।

जांजगीर-चांपा, 16 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। ऊर्जा शिक्षा उद्यान कोटमी सोनार में मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण के सम्बंध में वॉल पेंटिग, ड्राईग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सहायक अभियंता क्रेडा ने बताया कि 6 वीं कक्षा से 12वी कक्षा के 25 विद्यार्थियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए इस स्पर्धा में भाग लिया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर ड्राइंग, पेंटिग बना कर ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता के प्रभारी द्वारा बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई गई । प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उनकी कलाकृति की प्रशंसा की गयी। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बारे में जानकारी दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।