5वीं की स्टूडेंट का हाथ तोड़ने वाला हेडमास्टर सस्पेंड,क्लास की खिड़की से हेलिकॉप्टर देख रही थी इसलिए लोहे की स्टिक से पीटा था..

गरियाबंद 15 दिसम्बर(वेदांत समाचार)।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 5वीं क्लास की छात्रा को लोहे की स्टिक से पीटने वाले हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। छात्रा की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह पढ़ाई के दौरान क्लास की खिड़की से हेलिकॉप्टर देख रही थी। हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा का हाथ टूट गया था। घटना के बाद छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को बताया। इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक केंद्र पहुंचे, वहां से बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक में कनसिंघी प्राथमिक स्कूल में प्रधान पाठक टिकेश्वर प्रसाद शर्मा ने 5वीं क्लास की छात्रा को मामूली बात पर लोहे की स्टिक से मारपीट कर हाथ में चोट पहुंचाई। यह कृत्य सिविल सेवा आचरण से विपरीत है। इस कृत्य के चलते प्रधान पाठक टिकेश्वर प्रसाद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।