विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण का अंत हो गया है. अब 19 दिसंबर से नॉकआउट चरण की शुरुआत होगी. भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में कई शानदार पारियों देखने को मिली हैं. बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में अपना दावा ठोका है. लीग चरण में किन बल्लेबाजों ने धूम मचाई, किसने रनों और शतकों के अंबार लगाए हैं. कौन है अभी तक सबसे ज्याद रनों की रेस में टॉप-5 बल्लेबाज, हम बता रहे हैं आपको.
लीग चरण के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची देखी जाए तो इसमें पहले नंबर पर हैं महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार चार शतक जमाए और रनों का अंबार लगा दिया. पांच मैचों में चार शतकों की मदद से ऋतुराज ने 150.75 की औसत से 603 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर रहा 168. ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास माने जाते हैं.
दूसरे नंबर पर हैं चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा. मनन ने पांच मैचों में 75.80 की औसत से दो शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 379 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 141 रन रहा. वह हालांकि अपनी टीम को नॉकआउट दौर में नहीं ले जा सके.
आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते हुए प्रभावित किया था. उन्होंने पांच मैचों में 370 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 92.50 का रहा है. उन्होंने दो शतक जमाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 161 रन रहा.
चौथे नंबर पर हैं वेंकटेश अय्यर. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अय्यर ने विजय हजारे में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए पांच मैचों में 69.80 की औसत से 349 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया.
पांचवें नंबर पर हैं मध्य प्रदेश के एक और बल्लेबाज शुभम शर्मा. पांच मैचों में इस बल्लेबाज ने बनाए हैं 335 रन. शुभम ने 67 की औसत से रन बनाए और एक शतक के साथ तीन अर्धशतक बनाए.
[metaslider id="347522"]