CG NEWS:अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण को लेकर प्रशासन सख्त

सूरजपुर ,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने वालों पर अब सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा सूरजपुर जिले अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर विशेष निगरानी की जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में निर्मित स्थायी संरचनाओं पुल-पुलिया व एनीकट के आसपास से खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज अमला द्वारा सतत् जांच की जा रही।

खनिज अमला द्वारा रामानुजनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनेश्वरपुर एवं पवनपुर में खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन के 02 प्रकरणों पर उत्खननकर्ता के विरुद्ध अर्थदंड की राशि रूपये 01 लाख 23 हजार 450 रुपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराई गई है।

06 मार्च को वाहनों के जांच के दौरान प्रेमनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हपुर में खनिज मिट्टी के 01 प्रकरण पर अर्थदंड की राशि रूपये 14 हजार 596 रूपये तथा 07 मार्च को ग्राम नमदगिरी एवं छठ घाट सूरजपुर में खनिज ईंट के अवैध परिवहन के 02 प्रकरणों पर अर्थदंड की राशि रूपये 27 हजार 350 रुपये कुल राशि रुपये 41 हजार 946 रुपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराई गई है।

इसी क्रम में जनपद पंचायत रामानुजनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत नकना में अवैध रूप से खनिज मिट्टी का उत्खनन कर टीपनारायण साहू, ठाकुरदयाल साहू, प्रवीण साहू एवं प्रमोद कुमार राजवाड़े निवासी ग्राम नकना के द्वारा ईंट निर्माण कर भट्ठे का संचालन करते पाया गया, जिसे जप्त करते हुए अवैध उत्खनन प्रकरण दर्ज किया गया है. जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है। मौके जांच में ईंट पकाने के लिए डंप किए गए खनिज कोयले का वैध दस्तावेज, पारपत्र प्रस्तुत करने हेतु उत्खननकर्ताओं को नोटिस दिया गया।