धूमधाम से निकल रही बारात में अनहोनी, बग्घी में अचानक लगी आग; बाल-बाल बची दूल्हे की जान..

गुजरात में बारात निकालने के दौरान एक हादसा हो गया. जहां धूमधाम से जा रही एक बारात में दूल्हे की घोड़ा बग्घी में आग लग गई. आग लगने से बारातियों के बीच अफरा तफरी मच गई. इस घटना में दूल्हे की जान बाल-बाल बची है. वहीं बग्घी जलकर खाक हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना गुजरात के पंचमहल (Panchmahal) शहर की है. जहां जोगेश्वरी महादेव मंदिर के रहने वाले शैलेश भाई शाह के बेटे तेजस की शादी शहर के एक दूसरे इलाके की रहने वाली लड़की के साथ हो रही थी. घर से धूमधाम से तेजस की बारात निकली. दुल्हे को बग्घी में बैठाया गया. इसी बीच अचानक बग्घी में आग लग गई. बग्घी में आग लगते ही बाराती जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. गनीमत की बात यह थी कि दूल्हे को समय रहते बग्घी से उतार लिया गया था.

दूल्हे की एंट्री के लिए बग्घी में रखी थी आतिशबाज़ी

घोड़ा बग्गी में दूल्हे की एंट्री के लिए आतिशबाज़ी रखी गई थी. इसी दौरान किसी पटाखे की चिंगारी बग्घी में रखे पटाखों में आकर गिर गई, जिससे बग्घी में विस्फोट हुआ और आग लग गई. बग्घी में जब विस्फोट हुआ, उस समय उसमें दूल्हा और कुछ छोटे बच्चे बैठे हुए थे. आग लगने की वजह से बारात में अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया.

हादसे में बाल-बाल बचा दूल्हा, एक व्यक्ति झुलसा

इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी विकराल थी. आग लगते ही एक व्यक्ति बग्घी से दूर गिरता दिखाई दे रहा है. इस हादसे में दूल्हे की जान बाल-बाल बची वहीं एक व्यक्ति झुलस गया. इस हादसे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. वहीं बग्घी चला रहे घोड़ों की जान भी किसी तरह बचाई गई है.