बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कल, देखें डिटेल्स

यूपी 14 दिसम्बर (वेदांत समाचार) बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कल यानी 15 दिसंबर 2021 है. 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट भी कल ही है. बता दें कि, बोर्ड ने 2021 में प्रमोट किए गए छात्रों को 2022 की बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2022) में निशुल्क शामिल होने का मौका दिया है.

छात्र एग्जाम फॉर्म भरने के बाद 16 से 18 दिसंबर तक छात्र अपने फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे. 31 जुलाई को घोषित 2021 के 10वीं-12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं फिर से आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अब तक यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कब होगी बोर्ड परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के हवाले से बताया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद ही होंगी. हांलाकि प्री बोर्ड चुनाव के पहले आयोजित करा लिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 24 अप्रैल के नजदीक से शुरू हो सकती हैं. जिसके बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 से 18 दिनों में करा ली जाएंगीं. वही प्री बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित कराए जाने की जानकारी सामने आ रही है.

परीक्षा केंद्रों का निर्धारण

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को इससे पहले चार बार बढ़ाया जा चुका है इससे पहले जो आखिरी तारीख थी वह 20 नवंबर की थी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से यह भी बताया गया है कि वर्ष 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कंप्यूटरकृत प्रक्रिया से ऑनलाइन ही किया जाएगा.

इससे पहले 13 नवंबर को रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने की तारीख 20 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी. 20 नवंबर तक 9 और 11 में लगभग 58.53 लाख और कक्षा 10 व 12 के लिए 51.55 लाख छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा है. पिछले साल बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था. 16 नवंबर को जारी अंक सुधार परीक्षा के परिणाम में हाईस्कूल के 3132 और इंटरमीडिएट के 7690 परीक्षार्थी पास नहीं हुए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]