Vedant Samachar

88000 रुपए के आसपास पहुंचा सोना, जानें निवेश करें या नहीं

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,24 फ़रवरी 2025 ।सोने के भाव जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसको देखकर लगता है कि काश दो महीने पहले सोने पर दांव लगा दिया होता तो आज कितना फायदा हुआ होता। एक तरफ शेयर बाजार गिर रहा है तो लोगों को लगता है कि गोल्ड में निवेश करना सही तरीका है।

सोने की बढ़ती कीमतों की वजह पर नजर डालें तो इसकी बहुत ही सीधी सी वजह है। जब से ट्रंप आए हैं तब से बाजार में भारी अनिश्चिचतता देखनें को मिल रही। उनको हर बयान से अफरातफरी फैल जाती है। इस अनिश्चिचतता के माहौल में लोगों को लगता है कि पता नहीं क्या हो जाएगा।

बता दें कि जब भी बाजार में अनिश्चिचतता का माहौल होता तब सोने जैसे सुरक्षित माने जाने वाले निवेश विकल्पों की मांग बढ़ जाती है। सोना एक ऐसी चीज है जिसके दाम मुश्किल की घड़ी में बढ़ते ही हैं। ऐसे समय में इसकी खरीदारी बढ़ जाती है।

इसके अलावा अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से वहां महंगाई बढ़ने की संभावना है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने से वहां, डॉलर की वैल्यू कम हो जाएगी। ऐसे में लोग सोच रहें हैं कि डॉलर से सोना खरीद लो जिसकी कीमत आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

Share This Article