शरीर में पथरी कई कारणों से बनती है. पथरी की संख्या एक दो या पांच 10 हो सकती है, लेकिन एक 70 साल के बुजुर्ग की पित्त कि थैली में 8 हजार से अधिक पथरी थी. ऐसा लग रहा था कि इनको निकालना मुश्किल है लेकिन डॉक्टरों ने एक ऑपरेशन करके सभी पथरियों को निकाल दिया. महज एक घंटे की सर्जरी में डॉक्टरों ने पथरी को निकालकर मरीज की जान बचा ली है. ये सर्जरी गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने की है.
डॉक्टरों ने बताया कि पथरी की गिनती में टीम को लगभग छह घंटे लगे. मरीज को पता ही नहीं था कि उसके शरीर में इतनी सारी पथरी हैं. हां, मरीज को कई सालों से भूख कम लगना, पेट में दर्द, छाती और पीठ में भारीपन की समस्या रहती थी. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया और जब पेट का अल्ट्रासाउंड हुआ तो पता चला कि इतनी सारी पथरियां हैं. मरीज की लेप्रोस्कोपिक पित्त की थैली हटाने की सर्जरी की गई थी. मरीज की हालत में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी गई. अब वह बिलकुल ठीक है.
शरीर में इतनी पथरियां कैसे बन गई?
फोर्टिस अस्पताल के डॉ. अमित जावेद और डॉ. नरोला येंगर ने बताया कि मरीज को भर्ती करवाने के बाद अल्ट्रासाउंड किया गया जिसमें पता चला कि पथरी बहुत अधिक है. ऐसे में तुरंत सर्जरी का फैसला कर गॉल ब्लैडर में जमा हजारों पथरी को निकाला गया. डॉक्टरों के मुताबिक, सर्जरी तत्काल करना जरूरी था. अगर इसमें देर होती तो फाइब्रॉसिस भी हो सकता था. यह बेहद खतरनाक स्थिति है. इसमें जान का रिस्क भी होता है.
कहां होता है पित्त की थैली में पथरी का दर्द?
पित्त की थैली में पथरी का दर्द आमतौर पर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में होता है, यह दर्द का सबसे आम स्थान है. दर्द पीठ के दाहिने हिस्से में भी महसूस हो सकता है, खासकर कंधे के ब्लेड के नीचे. कुछ लोगों में दर्द दाहिने कंधे तक भी फैल सकता है। पित्त की थैली में पथरी का दर्द अक्सर अचानक शुरू होता है और कुछ मिनटों से लेकर कई घंटों तक रह सकता है. इसमें अचानक पेट में भी दर्द हो सकता है.
क्यों बनती है पित्त की थैली में पथरी?
जब किसी व्यक्ति के पित्त में बिलीरुबिन बढ़ने लगता है तो पथरी बनती है. कुछ लोगों में लिवर भी ज्यादा बिलीरुबिन बनाने लगता है इससे भी पथरी बनती है. आमतौर पर खराब खानपान के कारण ऐसा होता है. कई मामलों में सालों तक पथरी बनती रहती है और मरीज को पता नहीं चलता है.