Vedant Samachar

8 दिन में विकी कौशल की फिल्म ने मचा दी तबाही, उरी को पछाड़ बनी करियर की सबसे बड़ी फिल्म

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से लगातार बढ़िया कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. विकी की ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. क्योंकि इस फिल्म ने उरी के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

विकी कौशल की फिल्म छावा मौजूदा समय में चर्चा में है. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस फिल्म का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे से ही ऑडियंस पर ग्रिप बना कर रखी और उसका आलम ये हुआ कि छावा अब उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं. फिल्म की कमाई के 8 दिन के आंकड़े आ गए हैं. 8 दिन में इस फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. आइये जानते हैं कि आखिर विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा ने सिनेमाघरों में 8 दिन में क्या गुल खिलाए हैं.

8 दिन में छावा ने कितने कमाए?
छावा फिल्म की बात करें तो 8 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 249 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने 8वें दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस लिहाज से छावा ने 8 दिनों में उरी के डोमेस्टिक कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. उरी ने 244 करोड़ रुपये भारत में कमाए थे. वहीं ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 90 करोड़ रुपये के करीब विदेशों में कमा लिए हैं. ऐसे में छावा ने 8 दिनों में दुनियाभर में 343 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बात अगर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की करें तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस कलेक्शन 342 करोड़ रुपये रहा था.

लक्ष्मण उतेकर की एक और बड़ी फिल्म
अब लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म तेजी से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म का तमगा हासिल करने की ओर बढ़ रही है. फिल्म का बजट 130 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. मतलब कि फिल्म अपने बजट से दोगुना कमा चुकी है. अब देखना होगा कि ये फिल्म आगे क्या गुल खिलाती है. लक्ष्मण उतेकर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्में बनाई हैं. वे लुका छुपी, मिमी और जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्में बना चुके हैं. उनकी फिल्म मिमी को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. अब ये फिल्म उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. साथ ही उम्मीद तो ये भी है कि ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो 500 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन की ये उनकी दूसरी फिल्म होगी.

Share This Article