Vedant Samachar

72 साल के वृद्ध ने पत्नी को कैंची घोंपी,खुद चौथी मंजिल से कूदा,दोनों की मौत

Lalima Shukla
3 Min Read

 72 वर्षीय ताराचंद खत्री ने गुरुवार को 65 वर्षीय पत्नी सीमा की कैंची घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद गुस्से में ताराचंद ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। ताराचंद अक्सर टीवी पर धारावाहिक क्राइम पेट्रोल देखता था और हत्या कर आत्महत्या की धमकी दे चुका था। इंदौर अन्नपूर्णा पुलिस जांच कर रही है।

यह है पूरा घटनाक्रम

टीआई अजय नायर के मुताबिक घटना शुक्रवार करीब 12 बजे सिल्वर पैलेस कॉलोनी की है। 65 वर्षीय सीमा खत्री पलंग पर बैठी हुई थी। पति ताराचंद से उसकी कहासुनी चल रही थी। गुस्से में ताराचंद कमरें में गया और कैंची उठा कर ले आया। सीमा ने बचने की कोशिश की लेकिन ताराचंद ने एक कैंची सीने में घोंप दी। उस वक्त बहु रिद्दी कचरा फैंकने नीचे गई थी। आवाज सुनते ही दौड़ते हुए घर में घुसी और ताराचंद के हाथ से कैंची छीनी। रिद्दी ने इसी इमारत में उपर रहने वाली ननद कविता राजानी को काॅल लगाया। स्वजन सीमा को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद ताराचंद ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो ताराचंद को उठा कर अस्पताल ले गए। डाॅक्टर ने कुछ देर बाद उसको भी मृत घोषित कर दिया। ताराचंद का बेटे हरीश की राजवाड़ा पर दुकान है। वह प्रापर्टी खरीदने बेचने का व्यवसाय करता है।

बेटे के घर से निकलते ही झगड़ा करने लगा बुजुर्ग

स्वजन ने पुलिस को बताया ताराचंद 15 साल से घर में रहता था। वह कोई काम काज भी नहीं करता था। इस वजह से उसकी मनोस्थिति ठीक नहीं थी। शुक्रवार दोपहर पौने 12 बजे हरीश काम के लिए घर से निकला था। ताराचंद ने झगड़ा करना शुरु कर दिया। बहु रिद्दी कचरा लेकर बाहर निकली और ताराचंद ने कैंची उठा ली। सीमा पलंग से उठ नहीं पाई कैंची मार दी। रिद्दी ने कैंची छीनने की कोशिश तो उससे भी विवाद किया। कुछ देर तीनों बैठ कर बात भी करते रहे। सीमा के सीने में कैंची लग चुकी थी। कविता और हरीश को बुलाया और रहवासियों की मदद से सीमा को अस्पताल ले गए। इसके बाद ताराचंद भी कूद गया।

Share This Article