RAIPUR:छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के दो रिक्त पदों के लिए 72 लोगों ने 79 आवेदन किये…

रायपुर,05 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के दो रिक्त पदों के लिए 72 लोगों ने 79 आवेदन किये हैं। सात आवेदकों ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दो-दो आवेदन भेजे हैं, ताकि एक ना मिले तो दूसरा आवेदन मिल जाए।

सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए बीते 4 मार्च को विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए 79 आवेदनों की सूची बनाई है। इनमें कई सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व पत्रकार के नाम शामिल हैं।


वेबसाइट में आवेदकों के नामों की पूरी सूची अपलोड कर दी गई है।

ये हैं आवेदक डॉ. संजय कुमार अलंग, हेमंत कुमार चंद्राकर, संजय कुमार दुबे, संदीप कुमार श्रीवास्तव, तरूण कौशिक, महेश कुमार शर्मा, केवल कांत, डॉ. दिनेश्वर प्रसाद सोनी, संजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार साहू, बलराम कुमार, बृजेश नाथ पांडेय, नरेंद्र सिंह चावला, मनोज राय, यशोदा यादव, हेमराज साहू, संजय कुमार सिन्हा, उमेश कुमार अग्रवाल, आलोक मिश्रा, रुद्र अवस्थी, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंगरौल, मनोज सिंह बघेल, अशोक कुमार शुक्ल, संतोष कुमार शर्मा, मनोज कुमार त्रिवेदी, प्रहलाद कुमार निषाद, आयुष शुक्ला, राजेश रंजन सिन्हा, उन्नति साहू, कुसुम साहू, कीर्तन प्रसाद श्रीवास, घनाराम साहू, सिद्धी शर्मा, पियुष पांडेय, बृजेश कुमार मिश्रा, ज्योति दामले, रजनीश चंद्राकर, केशव केदार नाथ शर्मा, डॉ. शिरीषचंद्र मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, राजकुमार मिश्रा, मनोज राय, विजय कुमार लांजे, देवी प्रसाद चंद्राकर, सुरेंद्र कुमार पांडेय, ललित कुमार सोनी, सुरेंद्र कुमार, राजेश लाहोटी, रेनू नंदी, नवल सिंह ठाकुर, गुरमीत सिंह खालसा, छबिलेश्वर जोशी, अमरेन्दर जीत परिहार, जयेश बोथरा, कृष्ण नंदन सिंह, दीपक कुमार जैन, डॉ. नीरज गजेंद्र, विद्या सोनी, राजेंद्र कुमार पाध्ये, अभिनंदन मिश्रा, अनुज कुमार पटेल, परसराम टंडन, राजेश कुमार श्रीवास्तव, कौस्तुभ पेंडसे, अमृत कुमार खलखो, एचएस रात्रे, गौतम कुमार, अनिल तिवारी, वैश्वनी सिन्हा, मीना चंदेल, लक्ष्मीकांत निर्णेजक शामिल है।