Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : शिवनाथ एक्सप्रेस में यहां पर हुई 70 लाख रुपए की चोरी

Lalima Shukla
1 Min Read

रायपुर, 05 अप्रैल । शिवनाथ एक्सप्रेस में 70 लाख रुपए के ज्वेलरी और कैश के चोरी होने की सूचना है. आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों के मिली जानकारी अनुसार ये चोरी गोंदिया से दुर्ग के बीच की बताई जा रही है.

इस सूचना के बाद आरपीएफ के उच्च अधिकारी दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे है और वहां सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है. सूत्र बताते है कि इस केस को गोंदिया की एक स्पेशल टीम जांच कर रही है.
आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्र बताते है कि गोंदिया से दुर्ग एक यात्री हिना दिनेश भाई पटेल

18240 ट्रेन के बर्थ नंबर एसए1 की सीट नंबर 19-21 पर अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी. डोंगरगढ़ के पास उक्त यात्री ने अपने पर्स देखा उसके बाद ये पर्स वहां से गायब हो गया. सूत्र बताते है कि पर्स में दो डायमंड के सेट, 4 अंगूठी और 45 हजार रुपए नगद थे.

Share This Article