Vedant Samachar

6830 रन और 127 विकेट… स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,28 मार्च 2025: क्रिकेट जगत के लगभग सभी स्टार खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच क्रिकेट के एक स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. वह नवंबर 2024 से इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बना है. हालांकि ये खिलाड़ी लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेगा.

स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
38 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मोइसेस हेनरिक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं, वन-डे कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे और सिडनी सिक्सर्स के साथ उनके मौजूदा अनुबंध में एक सीजन शेष है, जिसके वे कप्तान भी हैं. बता दें, हेनरिक्स ने नवंबर के शुरू से ही शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए कोई मैच नहीं खेला था और अब इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

मोइसेस हेनरिक्स ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ‘मैंने इस साल क्रिसमस से पहले ही तय कर लिया था कि अब शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए. इतने लंबे समय तक इस राज्य के लिए खेलना और नेतृत्व करना सम्मान की बात थी, लेकिन न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना केवल शब्दों और तैयारी के माध्यम से ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से भी नेतृत्व करना है. इस उम्र में भी मेरा शरीर अभी भी सक्षम है, लेकिन मैं खेल के लंबे फॉर्मेट में अपने राज्य के लिए मैच जीतकर नेतृत्व नहीं कर पा रहा था, जो मुझे लगता है कि इस उम्र में आपको करना ही चाहिए.’

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा रहा प्रदर्शन
2013 में चेन्नई में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 68 और नाबाद 81 रन बनाए थे, लेकिन अपने अगले तीन मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके, जिनमें से दो भारत के खिलाफ और एक 2016 में श्रीलंका के खिलाफ था. उन्हें अपने करियर के दौरान कुल 131 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34.84 की औसत से 6830 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक देखने को मिले. इसके अलावा उन्होंने 30.75 की औसत से 127 विकेट भी चटकाए.

Share This Article